शातिर लुटेरे अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की सिखेड़ा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने लुटेरे गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ़्तार किया है।
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की सिखेड़ा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने लुटेरे गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से पुलिस टीम ने दो देशी तमंचे कारतूस, दो चोरी की बाईक, एक मोबाईल फ़ोन और लगभग 40 हज़ार रूपये कैश भी बरामद किये है
दरअसल बीती 14 और 15 फ़रवरी को कुछ अज्ञात बदमाशों ने सिखेड़ा थाना क्षेत्र में हथियारों के बल पर दो लूट की घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली थी। जिसपर आलाधिकारियों ने इन लुटेरों की गिरफ़्तारी के लिए सर्विलांस टीम के साथ साथ क्षेत्रीय पुलिस को भी इसपर लगाया हुआ था। जिसने रविवार को मुखबीर की सुचना पर दो लुटेरे दीपांशू और प्रवीण को गिरफ़्तार कर दोनों लूट का खुलासा करते हुए गिरफ़्त में आये लुटेरों के पास से दो देशी तमंचे कारतूस व दो चोरी की बाईक,एक मोबाईल फ़ोन और लगभग 40 हज़ार रूपये कैश भी बरामद किये है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया की गिरफ़्त में आये लुटेरे अपने गैंग के सदस्यों के साथ सुनसान रास्तो पर लूट की घटनाओ को अंजाम देकर मौके से बेखौफ होकर फ़रार हो जाया करते थे। बहराल पुलिस टीम अब जहाँ इस गैंग के बाकि सदस्यों की गिरफ़्तारी के प्रयास में जुट गई है। तो वही गिरफ़्त में आये अभियुक्तों पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।