विराट कोहली से बहस क्या हुई, अंपायर ने तोड़ दिया दरवाजा!
आईपीएल 2019 में एक के बाद ऐसे मैच हुए हैं जहाँ कई बार अंपायर की गलती से टीम ने मैच गवाए हैं | वहीं अब आईपीएल में अंपायरिंग को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के अंपायर नाइजेल लॉन्ग के बीच मैच के दौरान जमकर हुई बहस ने तूल पकड़ लिया। इस बहस के चलते मैच के बाद अंपायर ने स्टेडियम के एक कमरे के दरवाजे को कथित रूप से नुकसान पहुंचा दिया | नाइजेल लॉन्ग को इस बात के लिए बीसीसीआई के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है | हालांकि बीसीसीआई 12 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल से उन्हें नहीं हटाएगी|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली की शनिवार को बेंगलुरू में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान नो बॉल के एक विवादित फैसले को लेकर अंपायर से बहस हो गयी थी। वे इस पर भड़क गए थे | इससे पहले भी नो बॉल के कारण विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बंगलुरु को मुंबई इंडियंस से हार का स्वाद चखना पड़ा था। जब टीम के साथ दोबारा ऐसा हुआ तो विराट कोहली की अंपायर से बहस हो गयी | मुंबई से मैच हारने के बाद कोहली ने कहा था कि इतने बड़े लेवल पर अंपायरिंग का लेवल अच्छा होना चाहिए। अंपायर की एक गलती के कारण कोई भी टीम मैच गवा सकती है |
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि लॉन्ग को इस पूरे मामले पर सफाई देनी पड़ सकती है ।लेकिन वह हैदराबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल से नहीं हटेंगे |
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव आर सुधाकर राव ने कहा कि अंपायर ने नुकसान की भरपाई कर दी है | केएससीए अधिकारियों के कहने के बाद उन्होंने 5000 रूपये दिए और उसकी रसीद भी मांगी | नाइजेल लॉन्ग 56 टेस्ट, 123 वनडे और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं और वह आने वाले विश्व कप में भी अंपायरिंग करते हुए नज़र आएंगे।