रेल विभाग की लापरवाही के चलते खुले फाटक से निकली मालगाड़ी बड़ा हादसा टला
शाहजहाँपुर में रेलवे विभाग की लापरवाही उस समय उज़ागर हुई जब दिल्ली लखनऊ सीतापुर शाहजहाँपुर के रोजा जंक्शन क्षेत्र में पडने वाले ग्राम वनतारा रझऊ के बीच पड्नें वाले रेलवे फाटक नम्वर 2 से एक मालगाड़ी अपनी फुल स्पीड से धड़धड़ाती हुई निकल गई | और गेट मैंन खड़ा देखता रहा जिससे वहाँ से गुजरनें वाले वाहनों से एक बड़ा हादसा टल गया गलीमत यह रही कि बच्चों से भरी स्कूल की बस गैट क्रास नहीं कर पाई नहीं तो आज यहाँ एक बड़ा हादसा हो जाता और सैकड़ों लोगों की जानें चली जातीं अचानक आई ट्रेन से वहां से गुजर रहे लोगों की सांसें थम गईं इस घटना क्रम की जानकारी जब उक्त अधिकारियों से लेनी चाहीं तो उन्होंने अपने आप को बचाते हुए मोबाइल फ़ोन स्वीच ऑफ कर लिया और खुद मीडिया से बचते नजर आए इसके बाद जब गैट मैन से गुजर रही मालगाड़ी के विषय में जानना चाहा तो उसनें भी इस ख़राब गैट फ़ाटक की ज़िम्मेदारी अपनें अधिकारियों और जेई ठेकेदार के ऊपर डाल दी रेलवे फाटक पर ड्यूटी कर रहे मिलेट्री के रिटायर्ड कर्मचारी गनेश राम नायक से इस बारे में पूछा तो वह अपनीं गलतियाँ छुपाते हुए कहनें लगा की अभी यहाँ ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई जब यह लापरवाही सैकड़ों लोगों की जान ले सकती है जो इस तरह से रेलवे फ़ाटक का गैट खुला छोड़ देनें और फ़िर खुद को निर्दोष बताकर पल्ला झाड़ लेना कहाँ तक लाज़मी होगा अब देखना यह होगा कि उक्त रेलवे के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं |