मोदी को लगातार चैलेंज दे रहे हैं कश्मीर के आतंकी, अब पानी नाक के ऊपर!
अभी नरेंद्र मोदी को पीएम की शपथ लिए हुए 20 दिन भी नहीं हुए है लेकिन अब तक भारत में आतंकवादियों ने लगातार 3 हमले कर दिए है | आज भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलवामा पुलिस स्टेशन पर एक ग्रेनेड फेंक दिया | यह ग्रेनेड स्टेशन के बाहर ही फट गया | इस धमाके में वहां मौजूद 5 नागरिकों को चोटें आई हैं | सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है |
दूसरा हमला हुआ सोमवार को तारीख 17 जून
पुलवामा के ही त्राल में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ 180 बटालियन के मुख्यालय में ग्रेनेड फेंक दिया था | ग्रेनेड मुख्यालय के बाहर ही फट गया | इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं मिली थी |
इससे पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के ईदगाह अरिहल इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था | आतंकियों ने सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग गाड़ी पर IED से ब्लास्ट कर दिया था | इस हमले में कैस्पर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था और हमले में 18 जवान घायल हो गए थे, वहीं सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर भी कर दिया था | ये हमला सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया गया| आतंकियों ने 44 राजपूताना राइफल को निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया |
तीसरा हमला तारीख 12 जून
12 जून को भी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ था | इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे , जबकि चार घायल हुए थे | इस दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया था |
नरेंद्र मोदी ने यह लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद पर लड़ा था | मोदी ने कहा था की अगर उनकी सरकार आती है तो हम आतंकवाद को कड़ी चुनौती देंगे और आतंकवाद को ख़त्म करने की पूरी कोशिश करेंगे | मोदी सरकार ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान में 2 बार सर्जिकल स्ट्राइक भी की है | इसके बाद देशभर में मोदी लहर दौड़ गई थी | लेकिन इस तरह लगातार हमले होने के बाद मोदी सरकार को निसंदेह आतंकवाद पर कड़े कदम उठाने ही होंगे |