“मोदी का ममता पर सबसे बड़ा हमला, “पाकिस्तान के पीएम को मानती हैं ममता”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में चुनावी सभा को संबोधित किया| इस दौरान प्रधानमंत्री के निशाने पर ममता बनर्जी रहीं | पीएम ने ममता बनर्जी को फानी तूफान के मुद्दे पर निशाने पर लिया तो वहीं संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया | प्रधानमंत्री ने कहा कि “दीदी, बौखलाहट में देश के संविधान का इस्तेमाल कर रही हैं | अब वो प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान के पीएम को पीएम मानने में उन्हें गर्व होता है | ममता बनर्जी ने पहले सत्ता के नशे में बंगाल को बर्बाद किया और अब सत्ता जाने के डर से तबाह करने में तुली हैं |” पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में जब ‘फानी’ तूफान आया था, तो उस समय मैंने ममता को दो बार फोन किया और उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया | पश्चिम बंगाल के लोगो के साथ किया गया यह अपमान दीदी के अहंकार को ले डूबेगा|
सभा में पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को अब मां, माटी और मानुष की नहीं बल्कि सिर्फ अपने हितो, कुर्सी, अपने रिश्तेदारों ,भतीजे और टोलेबाजों की परवाह है| उन्होंने कहा कि दीदी कितना परेशान है उसका अंदाजा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है।अब वो मेरे लिए पत्थर और थप्पड़ की बात करती हैं लेकिन मुझे तो गालियों की आदत है | लेकिन दीदी देश के संविधान का अपमान भी कर रही है |
सभा के दौरान पीएम मोदी ने लोगो से “चुप चाप कमलछाप” के नारे लगवाए और कहा “दीदी की पार्टी के टोलेबाज मनरेगा तक को नहीं छोड़ रहे है | आपको सस्ता चावल मिले इसलिए दिल्ली से सरकार पैसे भेजती है लेकिन यहाँ टीएमसी का सिंडिकेट उसको ही लूट लेता है | यह गरीबो के निवाले को भी चोरी करते हैं |”