मेरे पापा से 6 करोड़ रुपया लेकर केजरीवाल ने उन्हें दिया लोकसभा का टिकट”
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले सनसनीखेज खुलासा हुआ है | आम आदमी पार्टी के वेस्ट दिल्ली उम्मीदवार बलवीर जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है | जाखड़ ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने उनके पिता को 6 करोड़ रुपये में लोकसभा का टिकट बेचा है | उदय जाखड़ ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये बातें कही| उन्होंने आरोप लगाया कि “वह मेरी पढ़ाई के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं, लेकिन जब टिकट पाने की बात हुई तो 6 करोड़ रुपये केजरीवाल को दे दिए | उन्होंने केजरीवाल से पश्चिमी दिल्ली का टिकट खरीदा |”
पश्चिम दिल्ली समेत दिल्ली की सभी 7 संसदीय सीटों पर रविवार को मतदान कराया जाना है | पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने एक पीसी में दावा किया कि उनके पिता ने करीब 3 महीने ही राजनीति में कदम रखा था |
उदय जाखड़ ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को चुनौती देते कहा कि वह यह साबित करें कि मेरे पिता पहले से आप पार्टी का हिस्सा थे या फिर अन्ना आंदोलन से जुड़े थे | मेरे पिता कुल 3 महीने पहले राजनीति में आए है | जबकि इससे पहले वह किसी संगठन या आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे | जाधव ने दावा किया कि उनके पिता ने बताया था कि टिकट के लिए 6 करोड़ रुपए दे रहे हैं जो सीधा अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय को दिया जाना है | “मेरे पास ठोस सबूत हैं कि उन्होंने टिकट के लिए पैसों का भुगतान किया | उदय ने कहा, ‘मैं इस बात को देखकर चुप नहीं बैठ पाया, इसलिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात बता रहा हूं।” बलबीर जाखड़ के सामने पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर महाबल मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी से प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे है |