मुज़फ़्फ़रपुर : मैट्रिक और इंटर की 2021 में होने वाली परीक्षाओं को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
मुज़फ़्फ़रपुर : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक 2021 में होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शनिवार को मोतीझील स्थित बीबी कॉलेज में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में केंद्र अधीक्षको के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्र के शिक्षकों के साथ उनके केंद्र की स्थिति और कोई कठिनाई ना हो इसको लेकर बैठक की जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में 62 केंद्र बनाए गए हैं और 54666 छात्र और छात्राएं परीक्षाएं देंगी वही मैट्रिक की परीक्षाओं में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 75551 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और इस बार भी कदाचार मुक्त परीक्षा करवाई जाएगी