बेटे के 12वीं कक्षा में पास होने की ख़ुशी में झूम उठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है। स्मृति ईरानी के बेटे ज़ोहर ने भी 12वीं कक्षा में सफलता प्राप्त की है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर दी है | स्मृति ने ट्वीट किया, “यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे मेरे बेटे जोहर पर गर्व है। वो सिर्फ इसलिए नहीं कि उसने विश्व केम्पो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था बल्कि इसलिए भी कि उसने 12वीं कक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।”

स्मृति ने आगे लिखा कि जोहर ने प्रमुख चार विषयों में 91 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं। ये कहते हुए ज्यादा खुशी महसूस हो रही है कि उसने इकोनॉमिक्स में 94 अंक प्राप्त किए हैं। स्मृति भावुक नज़र आईं जब उन्होंने लिखा- “माफ करना पर आज मैं सिर्फ एक मां हूं।”

 

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने भी 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस वर्ष इस परीक्षा में 31 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। ये परीक्षा गुरुवार 4 अप्रैल को खत्म हुई। इसमे 18.1 लाख छात्र और 12.9 लाख छात्राएं शामिल हुईं। इस बार 83.4 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।

Related Articles

Back to top button