पकड़ा गया कमलेश तिवारी हत्याकांड में पिस्तौल मुहैया कराने वाला
कमलेश तिवारी हत्याकांड के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते और गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर कानपुर से युसूफ खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस पर ही हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को कथित रूप से हत्या के आरोपियों को मुहैया कराने का आरोप है। बता दें कि बीते 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके घर में घुसकर दो लोगों ने हत्या कर दी थी।
मूल रूप से यूपी के हथगांव फतेहपुर का रहने वाला युसूफ खान बीते कुछ समय से गुजरात के सूरत में रह रहा था। कमलेश तिवारी की हत्या की प्लानिंग के समय ही हत्यारोपियों अशफाक और मोईनुद्दीन ने पिस्टल के लिए यूसुफ खान से संपर्क किया था। सूरत में यूसुफ खान को अवैध असलहों के डीलर के तौर पर भी जाना जाता है। आरोपियों के संपर्क करने के बाद युसूफ ने उन्हें यहां पिस्टल मुहैया कराई थी। जांच में पता चला कि कमलेश तिवारी की हत्या में यूसुफ की दी हुई पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। पूरे मामले के खुलासे और इससे जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यूसुफ खान गुजरात से निकल गया था।
उत्तर प्रदेश और गुजरात एटीएस की टीम ने यूसुफ को कानपुर के थाना हरबंसमोहाल इलाके के घंटाघर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के वक्त यूसुफ के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। यूसुफ खान की गिरफ्तारी इस पूरे मामले में एटीएस के पक्ष को कोर्ट में मजबूती प्रदान करेगी। कस्टडी रिमांड पर लेकर एटीएस यूसुफ खान से मामले की गहन पूछताछ करेगी। इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी नावेद के साथी कामरान को गिरफ्तार किया था। कामरान पर हत्या के आरोपियों को नेपाल पहुंचाने का आरोप है। पुलिस ने बताया है कि कामरान नावेद की ट्रेवल एजेंसी का कर्मचारी है।