नौ सेना का हिस्सा बनी आईएनएस खंडेरी पनडुब्बी, राजनाथ सिंह ने इमरान को यूं लताड़ा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की उपस्थिति में शनिवार यानी 28 सितंबर को नौसेना (Indian Navy) के बेड़े में पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी शामिल हो गया | इस मौके पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएन में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अपने भाषणों से कार्टूनिस्टों को कंटेंट मुहैया करा रहे हैं |
राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर एक बार फिर पाकिस्तान को निशाने पर लिया | उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए हम कदम उठा रहे हैं, इस कदम को दुनिया भर में समर्थन मिल रहा है |
रक्षा मंत्री ने कहा, “ये बेहद गर्व की बात है कि भारत उन चुनिंदा देशों में है जो अपनी पनडुब्बियों का निर्माण खुद कर सकता है |” उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र में जो भी शांति भंग करेगा भारतीय नौसेना उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी |”
रक्षा मंत्री ने कहा, “कुछ ऐसी ताकते हैं जो भारत के तटीय क्षेत्र में मुंबई के 26/11 जैसे हमले दोबारा करना चाहती है, हम ऐसा होने नहीं देंगे |” डीजल और बिजली से चलने वाली इस पनडुब्बी (Submarine) का निर्माण मुंबई के मजगन सबमरीन डॉक में किया गया है |