जानिए उस चेहरे को, जिसकी लगातार कोशिश से मसूद अज़हर घोषित हुआ “ग्लोबल टेररिस्ट”
आतंकवाद के मोर्चे पर बुधवार को भारत को एक बड़ी जीत मिली है | UN ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है | इसकी पुष्टि संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट करके की | अकबरुद्दीन ने ट्वीट में लिखा कि मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए सभी को आभार |
अब आपको बताते हैं कि आखिर सैयद अकबरुद्दीन हैं कौन?
– सैयद अकबरुद्दीन जनवरी 2016 से संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हैं |
– सैयद अकबरुद्दीन के पिता का नाम सैयद बशीरुद्दीन है।
– वह वियतनाम में इंटरनेशनल ऑटोमिक एनर्जी एजेंसी में चार साल तक डिप्यूटेशन पर रहे और 2011 में भारत लौटे।
– सैयद अकबरुद्दीन साल 2004 से 2005 के बीच फॉरेन सेक्रेटरी ऑफिस में डायरेक्टर भी रहे। वे साल 2012 से 2015 के बीच विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रहे। अप्रैल 2015 से सितंबर 2015 के बीच सैयद अकबरुद्दीन विदेश मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी भी रहे। नवंबर 2015 में उन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया |