कोलकाता में अमित शाह का मंच तोड़ने पहुंच गई है पुलिस, हो सकती है ये कार्यवाही
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच लगातार जंग छिड़ी हुई है | कभी हेलीकॉप्टर उतारने की परमिशन नहीं दी जाती तो कभी बीजेपी की रैलियो को रद्द कर दिया जाता है | आज बंगाल में अमित शाह की रैली होनी थी लेकिन अब वहां भी एक नया ड्रमा शुरू हो गया है | कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली से पहले कोलकाता पुलिस रैली स्थल पहुंच गई है और परमिशन के पेपर्स मांग रही है| रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने स्टेज से जुड़े परमिशन के दस्तावेज मांगे हैं। पेपर न देने पर मंच को तोड़ने को कहा है| इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है| बीजेपी कार्यकर्ता रैली स्थल पर अड़े हुए हैं| अमित शाह आज उत्तरी कोलकाता में रैली करने वाले हैं| अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि आज उत्तरी कोलकाता के धर्मतल्ला में उनका रोड शो है| उन्होंने कहा कि वह धर्मतल्ला के शहीद मीनार मैदान से मनिकातल्ला के विवेकानंद हाउस तक रोड शो निकालेंगे|
मगर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप जड़ा कि कोलकाता में अमित शाह की रैली में अड़ंगेबाजी की कोशिश हो रही है| कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, “अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है| अमित शाह जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊडस्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया है| ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी?”
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है| इस वीडियो में वह कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी के साथ बात करते नजर आ रहे हैं| कोलकाता पुलिस के अधिकारी कैलाश विजयवर्गीय को बता रहे हैं कि वे आचार संहिता का पालन नहीं कर रहे हैं| कैलाश विजयवर्गीय इस वीडियो में पुलिसकर्मी से बहस करते हुए नज़र आ रहे | वह बोल रहे हैं कि उन्हें रैली की परमिशन मिली हुई है लेकिन पुलिसकर्मी लाउडस्पीकर की बात परमिशन लेटर में न होने पर सवाल खड़ा कर रहे है |