किसने किसको कहा कुत्ते का पिल्ला….
गुजरात के वन मंत्री और बीजेपी नेता गणपत भाई वसावा ने कहा कि जब पीएम मोदी खड़े होते हैं तो लगता है कि गुजरात का शेर खड़ा है….जब राहुल गांधी खड़े होते हैं तो लगता है कि कुत्ते का पिल्ला खड़ा है…
इस बार लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान चुनाव क रंग काम देखने को कम मिल रहे है….पर नेताओ की गालियां और अभद्र भाषा पूरी सुनने में आ रही है….हर रोज आप नेताओ की ज़ुबान फिसलते हुए देख और सुन सकते है….
ऐसा ही है अपने देश का त्यौहार….