बड़ी खबर : युवराज सिंह सन्यास से जल्द ही करेंगे वापसी ! बीसीसीआई को लिखा पत्र
भारत की टीम में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह जल्द ही एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आ सकते हैं। युवराज सिंह ने ऐलान कर दिया है कि वह भारत में जल्द ही t20 क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। युवराज सिंह ने जून 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था ऐसे में अब खबर है कि युवराज सिंह एक बार फिर वापसी करने वाले हैं।
पीसीए सचिव पुनीत बाली ने युवराज से पंजाब क्रिकेट के फायदे के लिए संन्यास से वापसी करने की पेशकश की थी। ‘क्रिकबज’ से युवराज ने कहा, ‘शुरू में मैं इस पेशकश को स्वीकार करने के बारे में निश्चित नहीं था।’उन्होंने कहा, ‘मैं घरेलू क्रिकेट खेलना बंद कर चुका था, हालांकि मैं दुनियाभर में अन्य घरेलू फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखना चाहता था, अगर मुझे बीसीसीआई से अनुमति मिल जाती।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं मिस्टर बाली के अनुरोध की अनदेखी नहीं कर सका। मैंने इस पर काफी सोच विचार किया, करीब से तीन से चार हफ्तों तक और यह लगभग ऐसा ही था कि अंत में मुझे सोचा समझा फैसला लेने की जरूरत नहीं थी।’ पंजाब की युवा चौकड़ी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के साथ पिछले कुछ महीनों में नेट पर काम करते हुए युवराज को इस खेल के प्रति प्रेरणा और प्यार फिर महसूस हुए।
बाली ने पीटीआई से कहा कि युवराज ने इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा है। उन्होंने खुलासा किया, ‘मैं जानता हूं कि उन्होंने संन्यास से वापसी करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक पत्र लिखा है।’