वाईएस शर्मिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
तेलांगना की मंत्री वाई.एस. शर्मिला को पुलिस से हाथापाई करने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वाई.एस.आर. तेलंगाना पार्टी की प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई. एस. शर्मिला को पुलिसवालों से धक्का- -मुक्की और हाथापाई करने के मामले में 14 दिन तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग के पेपर लीक मामले में एसआईटी कार्यालय जाते समय शर्मिला और पुलिसवालों के बीच बहस हुई थी। दोनो पक्षों में बहस इतनी बढ़ गई की वो हाथा पाई में बदल गई, जिसके बाद शर्मिला को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पुलिसवालों से हाथापाई व बदसलूकी करते शर्मिला का वीडिय ऑनलाइन सामने आया है, जिसकी विपक्ष ने जम कर निंदा भी की है। शर्मिला के खिलाफ कारवाही में अब पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।