अग्निपथ पर युवाओं की बैठक, विरोध का ये कैसा तरीका ?
उत्तर प्रदेश के साथ साथ कई राज्यो में अग्निपथ को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहा है।
अग्निपथ पर युवाओं की बैठक
उत्तर प्रदेश के साथ साथ कई राज्यो में अग्निपथ को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवा सड़को पर उतर कर प्रदर्शन के नाम पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने का काम कर रहे।
जिसके चलते शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर जनपद के जिला प्रशासन ने जगह जगह भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के साथ बैठक कर उन्हें अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी देते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करी।
दरअसल आज नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेण्डा गांव में भी सेना की भर्ती करने वाले युवाओ की अग्निपथ योजना को लेकर एक बैठक हुई जहा पहुँचकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के लोगो ने सेना की तैयारी कर रहे युवाओ को अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी देना चाहा लेकीन यहाँ के युवाओं ने इस योजना का पूरी तरह विरोध कर पुरानी योजना को लागू करने की बात कही।
यहाँ के युवाओ का कहना था की वह इस अग्निपथ योजना का पूरी तरह विरोध करते है और साथ ही दूसरी जगहों पर हो रहे हिंसक प्रदर्शन को भी यहाँ के युवाओ ने गलत बताते हुए कहाँ की प्रदर्शन हो लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से ना कि उग्र होकर।