मध्यप्रदेश में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
![](https://www.newsnasha.com/wp-content/uploads/2021/02/youth-hanged_3563228_835x547-m.jpg)
मध्यप्रदेश के सतना के कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर नगर इलाके में आज एक युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिटी कोतवाली थाना में जवाहर नगर-पतेरी रोड में सूरज यादव (30)का शव उसके घर के एक कमरे में मिला है। बताया गया कि कल रात उसने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है।