लखनऊ में वर्कशाप के माध्यम से फिल्मो को लेकर युवाओ को किया गया जागरुक

फिल्मो मे जाने के उत्साहित युवाओं के लिए राजधानी लखनऊ में एक वर्कशॉप की गई जिसमें लखनऊ के व अन्य शहरों के युवाओं ने भागीदारी की एमरेन फाउंडेशन लखनऊ के सामाजिक रूप में सजग लोगों द्वारा बनाई गई संस्था ने इस वर्कशॉप का शुभारंभ किया जिसमें युवाओं ने अपनी भागीदारी से एमरेन फाउंडेशन में हिस्सा लिया. फिल्म की डायरेक्टर सीमा पावा ने सभी युवाओं को फिल्म के बारे में मार्गदर्शन दिया और कहा कि हमें जरूरी नहीं कि ऐक्टर ही बनना है बल्कि फिल्म के अंदर कई  विभाग होते हैं जैसे कॉस्मेटिक का कैमरे का सजावट का इत्यादि हमें फिल्में सब क्षेत्रों को देखना चाहिए साथ ही साथ सलमान खान का उदाहरण देते हुए कहा कि हम जरूरी नहीं कि सलमान खान ही बन जाए आज के समय में लोग बस यही देखते हैं कि वह सलमान खान बन गया है इतनी ऊपर तक पहुंच गया है तो हमें भी पहुंचना चाहिए ऐसे ही कई उदाहरण सहित युवाओं को जागरूक किया और फिल्मों को लेकर सही मार्ग दिखाया.

Related Articles

Back to top button