अभ्युदय योजना से युवा बड़े स्तर पर जुड़ रहे है – योगी
मुख्यमंत्री- आज प्रदेश में भर्ती पारदर्शी तरीक़े से की जा रही है ।
जिसने भी कही कोई गड़बड़ी की है ,उन पर कार्यवाही हुई है ।
उत्तर प्रदेश में अभ्युदय योजना से युवा बड़े स्तर पर जुड़ रहे है ।
मुख्यमंत्री सदन भाषण – हम संकल्प पत्र बनाते है, ये घोषणा पत्र बनाते है और इसी
घोषणा ने प्रदेश का बेड़ा गर्ग किया है , सिर्फ घोषणा करते रहे किया कुछ नही,
कबीर दास का मुख्यमंत्री ने सुनाया और कहा कहे कबीर सुनो भाई, भूतवा का पूजिहै
तो भूतवा ही होई
मुख्यमंत्री भाषण सदन – कहा आपकी घोषणा व्यक्ति और परिवार के लिए होती है,
हमारा संकल्प जन जन के लिए होता है।
मुख्यमंत्री- बजट स्वालंबन से सशक्तिकरण पर आधारित है ।
किसान , युवा , कर्मचारी , उधोग , बेरोजगारों सबके लिए बजट में जगह है ।
2016 में 3.3% राजकीय कोषीय घटा था , हम उसको 2.9% तक लाने में सफल रहे ।
हमने प्रदेश के अंदर फिजूलखर्ची को रोका है ।
2016- 17 में फिजूलखर्ची 30% थी , हम इसको 28.1% तक लाने में सफल हुए है ।
मुख्यमंत्री- बजट प्रदेश के विकास का रोड मैप है ।
बजट उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए है ।
बजट की हर तबके ने सराहना की है ।
मैं वित्त मंत्री जी की पूरी टीम को बधाई देता हूं ।
मैं पूरे सदन को होली व रामनवमी की अग्रिम बधाई देता हूं ।
मुख्यमंत्री का संबोधन समाप्त .