शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा सितारों पर रहेंगी नजरें: कॉर्क
नई दिल्ली, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा सितारों पर सभी की नजरें रहेंगी।
इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट खेलने वाले और अब कमेंटेटर बन चुके कॉर्क ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि इस सीरीज में गिल और पंत जैसे युवा सितारों पर नजरें रहेंगी क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।
ये भी पढ़ें-पवन कुमार बंसल ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, किसान आंदोलन को लेकर…
कॉर्क ने कहा, “हम इन दोनों युवा खिलाड़ियों को सीरीज में देखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने क्या लाजवाब प्रदर्शन किया। गिल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं इसलिए मैं इन पर अपना दांव लगाना चाहूंगा। पंत की भी सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। पंत ने ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट में सीरीज जिताने वाली जो पारी खेली थी वो वाकई बेहतरीन थी। इंग्लैंड को इन दोनों खिलाड़ियों पर ख़ास नजर रखनी होगी और इंग्लैंड के गेंदबाजों को गिल को आउट करने के लिए ख़ास रणनीति तैयार करनी होगी।”