रोजगार हो तो नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली, दौलताबाद, अब यही मिलेगा हर हाथ को काम
खबर गाजीपुर से है। जहां भारत के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या यदि कोई है तो वो है बेरोजगारी और गाजीपुर के युवा भी इससे अछूते नहीं हैं।जनपद के शेरपुर गांव के निवासी संजय राय शेरपुरिया ने जनपद के युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध करने का बीणा उठाया है और युवाओं के लिये हर हाथ में काम,हर जेब में दाम का सपना लेकर जनपद में कार्य शुरू किया है।संजय राय ने बताया कि हमारा युवाओं से आह्वान है की आओ गांव की ओर चलें,गांव में बढ़ें और गांव को बढाएं।हम युवाओं के लिये कृषि,रोजगार,पशुपालन और नौकरी कैसे पायें इसकी ट्रेनिंग देंगे।कम जमीन में आधुनिक खेती के माध्यम से कैसे अधिक से अधिक लाभ कमाया जा सकता है हम युवाओं को इसकी ट्रेनिंग देंगे।पशुपाल के बिना भारतीय कृषि अधूरी है और हम युवाओं को आधुनिक जमाने के हिसाब से पशुपालन करने की भी ट्रेनिंग देंगे।
ये भी पढ़ें-राममंदिर निर्माण का कार्य पहुंचा कहां तक और जानें अब तक दान में मिला कितना चंदा.. ?
उन्होंने बताया कि हमारा सपना है कि गाजीपुर के किसान की बात जब आये तो लोगों के दिमाग में उसकी मैली-कुचैली और फ़टे हुए धोती-कुर्ते की छवि न उभरे बल्कि जीन्स-और टीशर्ट वाले आधुनिककिसान की छवि उभरे।किसानों की गरीबी की मुख्य वजह है कि उनकी फसल की सही कीमत उन्हें नहीं मिल पाती है।हम युवा किसान को इसी बात की ट्रेनिंग देंगे कि वो कौन सी फसल की कब आधुनिक तरीकों से खेती करें ताकि उसको फसल का अधिक से अधिक दाम मिले।
बताते चलें 16 फरवरी को जनपद के सहेड़ी में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित है जिसमें इस सपने की नींव रखी जायेगी और इसके मुख्य अतिथि आदि शंकराचार्य होंगे।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उत्तर-प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और भोजपुरी गायक पवन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।