इन आठ आरोपियों के खिलाफ अनुपूरक हुआ चालान वजह जानकर आप भी होेजाएगें हैरान
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की ओर से आयोजित सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाओं में जालसाजी के मामले में भोपाल स्थित विशेष अदालत के समक्ष आठ आरोपियों के खिलाफ अनुपूरक चालान पेश किया है।
सीबीआई की ओर से आज मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार यह परीक्षा अप्रैल 2017 में आयोजित की गयी थी और जुलाई 2018 में सीबीआई की ओर से प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के बाद दो आरोपियों के खिलाफ मई 2019 में चालान (आरोपपत्र) पहले ही दाखिल किया जा चुका है।
जांच के दौरान पता चला कि कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए एनआईओएस की ओर से आयोजित परीक्षा में ऐसे अनेक परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया, जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे। परीक्षा के लिए केंद्र मध्यप्रदेश के सीहोर, रतलाम और उमरिया जिलों में बनाए गए थे।
जांच में आए तथ्यों के अनुसार आरोपियों ने अटैंडेंस शीट, उत्तर पुस्तिका और अन्य तरीके से जालसाजी कर ऐसे परीक्षार्थियों को सफल घोषित कर दिया, जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे। अदालत में हाल ही में आशीष मैसे, मनोज, राजेश कुमार, संदीप कुमार, धनीराम, भास्कर मेधी, राहुल कुमार और अनीश कुमार के खिलाफ अनुपूरक चालान पेश किया गया है।