आप को नहीं मिली करतापुर जाने की अनुमति, जानिए क्या कहा
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि केंद्र ने उनके प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab Government) और केंद्र के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ के भी आरोप लगाए हैं. हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी कैबिनेट के सदस्यों के साथ करतारपुर साहिब मत्था टेकने पहुंचे हैं. वहीं, 20 नवंबर को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी करतारपुर साहिब की तैयारी कर रहे हैं.
आप नेता और पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा, ‘सांसदों और विधायकों वाले आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति नहीं दी गई है. हमने पंजाब और केंद्र सरकारों के बीच हुई मैच फिक्सिंग के चलते ‘राजनीतिक मंजूरी’ नहीं मिली.’ उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर पंजाब में कांग्रेस सरकार के विधायकों समेत मंत्रियों को करतारपुर जाने की अनुमति दी गई, लेकिन केवल आप प्रतिनिधिमंडल की इजाजत को ही रोक लिया गया.’
चड्ढा ने कहा, ‘हमारे पास जाने के लिए राजनीतिक मंजूरी नहीं है. केंद्र सरकार और चन्नी सरकार आप को रोके के लिए कुछ भी करेंगी. पंजाब में चन्नी सरकार और मोदी सरकार में कोई फर्क नहीं है.’ पार्टी ने बुधवार को कहा था कि पंजाब के विधायक राज्य इकाई के प्रमुख भगवंत मान के नेतृत्व में गुरु नानक देव के ‘प्रकाश उत्सव’ के मौके पर 19 नवंबर को करतारपुर साहिब में मत्था टेकेंगे.
भाषा के अनुसार, आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु पर्व के दिन गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने से रोकना गलत है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘गुरु पर्व के दिन गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने से रोकना तो बहुत ग़लत है. ऐसी राजनीति देश और समाज के लिए अच्छी नहीं है. गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने और अरदास करने से तो किसी दुश्मन को भी नहीं रोकना चाहिए.’