UP के एक करोड़ स्टूडेंट्स को टैबलेट-स्मार्टफोन का तोहफा:सरकार का होमवर्क लास्ट फेज में,

UG-PG के एक करोड़ स्टूडेंट्स को मिलेगी सौगात

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार बनाए गए नोडल अधिकारी

विधानसभा 2022 को साधने के लिए प्रदेश सरकार युवाओं को लगातार लुभाने में लगी हुई है। 2021 के अंत में यूपी के स्टूडेंट्स को प्रदेश सरकार बड़ा तोहफा देने का खाका तैयार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण के लिए किया जा रहा होम-वर्क लास्ट फेज में है। योजना के तहत पहले चरण में विश्वविद्यालयों के यूजी सेकेंड, थर्ड ईयर व पीजी के सेकंड ईयर के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

एक करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को तकनीकी रुप से सशक्त बनाने के मकसद से प्रदेश के करीब एक करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन देने का निर्णय लिया है। इनका वितरण भी जल्द ही शुरु होगा। योजना के तहत लाभार्थियों का चयन, टेबलेट और स्मार्ट फोन के वितरण व इसकी मॉनिटरिंग के लिए वेब पोर्टल बनाया गया है।

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के वीसी को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन स्टूडेंट्स का डाटा बेस जल्द से जल्द सौंपने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने सभी विश्वविद्यालयों से एफिलिएडेट कॉलेजों के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर तैयार करके संबंधित DM को सौंपना है।

डीएम को ट्रांसपेरेंट तरीके से स्टूडेंट्स के बीच वितरित करने का जिम्मा
प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को सत्यापन कराकर टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटने के निर्देश जिला स्तर पर कराने को कहा गया है। साथ ही जिला प्रशासन को वितरण में पारदर्शिता व लाभार्थी की प्रामाणिकता के लिए भी जिम्मेदार ठहराए जाने का आदेश जारी किया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक व यूनिवर्सिटी के कुल सचिवों को बनाया गया नोडल अधिकारी
योजना को सफल बनाने के लिए शासन ने उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से व राज्य विश्वविद्यालयों की ओर से उनके कुल सचिवों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यही कारण है कि सबसे पहले स्नातक के सेकंड ईयर व लास्ट ईयर स्टूडेंट्स को व पीजी के सेकंड ईयर स्टूडेंट्स को देने का मन सरकार ने बनाया है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button