योगी सरकार का सड़कों को गद्दा मुक्त का नारा हुआ फेल, जाने प्रदेश का हाल

योगी सरकार ने प्रदेश भर की सड़कों को गद्दा मुक्त का नारा देते विकास का डंका पीटा है जबकि फ़िरोज़ाबाद जनपद के शिकोहाबाद तहसील के एटा चौराहे से एसकेएच तक की सर्विस रोड गद्दों का परिय्या बन चुकी है यह सड़क पूरी तौर से जगह जगह टूटी है इस रोड पर दो-दो फ़ीट से अधिक गहरे गड्ढे है जो पानी से लबालब भरे रहते है इन गहरे गद्दों से कई बार वाहन गंभीर दुर्घटना के शिकार भी हुए है वृद्ध एवं स्कूली बच्चे यंहा आये दिन गिरते देखे जा सकते है छतिग्रस्त सड़क के चलते स्थानीय लोग काफी परेशान है।

ये भी पढ़ें-फिरोजाबाद संदिग्द परिस्थितियों में खेत में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया ये आरोप

स्थानीय मीडिया ने भी इस मुद्दे को कई बार प्रकशित किया है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर आंखे बंद किये हुए है लगता है कि स्थानीय प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में है नगर में ओवर ब्रिज बनने के बाद हैवी वाहन ऊपर से होकर निकल जाते हैं लेकिन एटा चौराहा और मैनपुरी रोड से आने वाले वाहनों को सर्विस रोड के सहारे सुभाष तिराहे तक पहुंचने के लिए इसी रोड पर चलना पड़ता है वही सर्विस रोड पर जल भराव की इस समस्या से अतुल बिहार कॉलोनी के लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं उन्हें वाहन ले जाने के लिए गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button