कोरोना से निपटने के लिए योेेगी सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट अस्पतालों को करेगी अपने अधीन!
भारत में धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार का पूरा ध्यान अस्पतालों की सेवाओं पर है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निजी अस्पतालों को अपने अधीन करने पर विचार कर रही है। ऐसा सरकार इसीलिए कर रही है क्योंकि यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने इस मुद्दे पर अधिकारियों और विशेषज्ञों से चर्चा कर रही हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को डाटा तैयार करने का आदेश भी दिया गया है।
आपको बता दें कि अगर यूपी सरकार निजी अस्पतालों को अपने अधीन कर लेगी तो कोरोना के मरीजों को इलाज आसानी से मिलने लगेगा। निजी अस्पतालों में मरीजों को सरकारी अस्पतालों की तरह फ्री औऱ कम पैसों में जांच, इलाज मिल सकेगा। उत्तर प्रदेश में अभी तक 29 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं औऱ जिस तरह से ये आंकड़ा बढ़ रहा है वो चिंताजनक हैं। इसीलिए योगी सरकार ने यूपी के 16 जिलों में लॉक डाउन का 25 मार्च तक ऐलान कर दिया है। हालांकि इस दौरान भी लोग अपने घरों से निलते दिखाई दिए जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर पर लिखा ‘’आप सब से पुनः अपील है कि लॉक डाउन को गंभीरता से लें, घर के अंदर र रहें, अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, सभी से अनुरोध है कि निर्देशों,नियमों और कानूनों का पालन करें और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ मिलकर काम करें सतर्क रहें, जागरूक रहें।