योगी सरकार ने अफसरों के खर्चों पर की बड़ी कटौती, इस पर लगाया प्रतिबंध

लखनऊ. योगी सरकार (Yogi Government) ने गैरजरूरी खर्च कम करने का अहम निर्णय किया है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी (UP Chief Secretary) ने अपने आदेश में कहा गया है कि सरकार ने अधिकारियों की यात्राओं में कटौती से लेकर नए वाहनों की खरीद पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. ईंधन पर होने वाले व्यय को कम करने के निर्देश भी दिए गए हैं. मुख्य सचिव ने खर्चों में कटौती के लिए आदेश जारी करने के साथ ही विभागों को इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

सरकार के आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि हवाई यात्रा के लिए अधिकृत अफसर भी अब केवल इकनामी क्लास में ही यात्रा करेंगे. वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक्जीक्यूटिव और बिजनेस क्लास में यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा अधिकारियों को शासकीय कार्यों के लिए की जाने वाली यात्राओं को कम करने का निर्देश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button