6 माह तक उत्तर प्रदेश में कोई कर्मचारी नहीं जा पाएगा हड़ताल पर, योगी सरकार ने लगाया एस्मा
कोरोनावायरस महामारी के दौरान सरकारी मशीनरी को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में एस्मा लगाने का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए लगाया है। यानी अब यह साफ हो चुका है कि अति आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारी छुट्टी पर या हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे।
सरकार का कहना है कि लोकहित में ऐसा करना आवश्यक और समीचीन है। एस्मा भारतीय संसद द्वारा पारित अधिनियम है। इस अधिनियम को 1966 में लागू किया गया था। यह ऐसे समय में लागू किया जाता है जब देश पर संकट मंडरा रहा हो। वही एस्मा लागू करने से पहले इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को समाचार पत्रों या अन्य माध्यमों द्वारा सूचित किया जाता है।
अब उत्तर प्रदेश के किसी भी सरकारी दफ्तर निगम में 6 माह के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगेगी। आज पूरा भारत कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में एस्मा लागू किया है।