योगी सरकार ने पूरे किये चार साल, जानिए पार्टी किस तरह से मनाएगी जश्न
![योगी सरकार](https://www.newsnasha.com/wp-content/uploads/2021/03/yogi-adityanath-1605092479.jpg)
लखनऊ
– 19 से 25 मार्च तक योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मनाया जाएगा जश्न।
– प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
– 19 मार्च को प्रभारी मंत्री अपने जिलों में प्रेस वार्ता करेंगे।
– भाजपा संगठन की ओर से ब्लॉक स्तर पर किसानों के सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।
– मंडल स्तर पर महिलाओं और जिला पंचायत वार्ड स्तर पर युवाओं के लिए होंगे सम्मेलन।