योगी सरकार ने दी राहुल गांधी को सीतापुर और लखीमपुर जाने की इजाजत
त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीतापुर जाने की इजाज़त दे दी गई है. सीतापुर के गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी को रखा गया है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पहले प्रियंका से मिलेंगे और उसके बाद लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे. वहां राहुल और प्रियंका लखीमपुर हिंसा में मारे गए चार किसानों के पीड़ित परिवार से मिलेंगे.
आपको बता दें राहुल गांधी दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं. राहुल गांधी को सीतापुर जाने के लिए 3 लोगों को साथ ले जाने की इजाज़त मिली है और वह कुछ ही देर में लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर पैरामिलिट्री फोर्स और यूपी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी को लखीमपुर खीरी आने की परमिशन मिल गई है. यूपी के गृह विभाग ने 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी है.
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि वह शांतिपूर्वक तरीके से सीतापुर जाना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा लगातार उन को रोका जा रहा है. उनका कहना है कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है? जबकि वह शांतिपूर्वक तरीके से सीतापुर जाना चाहते हैं. प्रियंका गांधी के इनलीगल डिटेंशन के आरोप पर सचिन पायलट ने कहा कि सरकार की तानाशाही है और इसी के विरोध में वह उत्तर प्रदेश में जा रहे है