योगी ने दिए उन्नाव प्रकरण की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिले की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को प्रकरण की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने आज यहां कहा है कि अस्पताल में भर्ती पीड़िता का सरकारी व्यय पर बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पीड़िता के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
ये भी पढ़ें-उन्नाव कांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह आई सामने, सैंपल की लैब में होगी जांच
गौरतलब है कि उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र में दलित बिरादरी की तीन किशोरियों के बंधक की हालत मिली थी। अस्पताल ले जाने पर दो को मृत घोषित कर दिया गया था जबकि एक किशोरी का कानपुर में उपचार चल रहा है। तीन किशोरी गांव के बाहर करीब एक किलोमीटर दूर गंभीर अवस्था मे दुपट्टे से बंधी खेत में पड़ी मिली थी।