बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री योगी ने किया शोक व्यक्त
बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष ,व गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सदस्य के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके आकस्मिक निधन से पार्टी व परिवार की अपूरणीय क्षति हुई है।
गोरखपुर जिले के रहने वाले अनिल गुप्त पूर्व महानगर अध्यक्ष , भाजपा ,व गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सदस्य के असामयिक निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ है ।
शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अनिल गुप्ता जी पार्टी के निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता थे। उनके आकस्मिक निधन से पार्टी व परिवार की अपूरणीय क्षति हुई है । महायोगी गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर- शांति प्रदान करें तथा आप सभी परिवार जनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।