तेंदुए के शावक को दूध पिलाते नजर आए सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया से चीते लाए और दूसरी ओर यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेंदुए के शावक को दूध पिलाते नजर आए । यह खबर 5, अक्टूबर 2022 की है जहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का दौरा करने गए थे ।
वहा उन्होनें तेंदुए के शावक को गोद में उठाकर दूध पिलाया था या कह सकते है की प्रयास किया था । जब योगी आदित्यनाथ दूध पिया रहे थे तो उनके साथ प्राणी उद्यान के कर्मचारी और डॉक्टर भी उपस्थित थे । आपको यह बता दे की इस शावक को तीन महीने पहले बचाया गया था ।
क्या नाम रखा योगी आदित्यनाथ ने शावकों का ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेंदुए के दो शावकों का नामकरण भी किया । जिसमें उन्होनें शावकों का भवानी और चंडी नाम रखा है ।
योगी आदित्यनाथ ने रामायण का भी उल्लेख किया था जिसमें उन्होनें कहा की रामायण लोगों को सभी जीवित प्राणियों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती है ।