यस बैंक को दूसरी तिमाही में 129.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
मुम्बई। निजी क्षेत्र की यस बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के नतीजों की घोषणा शुक्रवार को किया। इस दौरान बैंक का समेकित शुद्ध लाभ 129.37 करोड़ रुपये रहा है।
बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि बैंक की एसेट क्वालिटी में दूसरी तिमाही में थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि, गत वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यस बैंक को 600.08 करोड़ रुपये नुकसान हुआ था। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का लाभ 45.44 करोड़ रुपये था। सितम्बर तिमाही के आखिर में बैंक का सकल गैर निष्पादित एसेट, नॉन परफॉर्मिग एसेट (एनपीए) 16.30 फीसदी रह, जबकि इससे पहले की तिमाही में यह 17.30 फीसदी था।
बैंक का नेट एनपीए सितम्बर तिमाही में 4.71 फीसदी रहा। पहली तिमाही में यह 4.96 फीसदी था। सितम्बर तिमाही में यस बैक का प्रोविजन साल दर साल आधार पर 11.10 फीसदी गिरकर 1,187 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर इसमें 9.3 फीसदी की वृद्धि हुई है।
यस बैंक का सकल शुद्ध ब्याज इनकम (एनआईआई) साल दर साल आधार पर 9.73 फीसदी घटकर 1,973 करोड़ रुपये रहा। बैंक का नॉन-इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल आधार पर 25.30 फीसदी गिरकर 707 करोड़ रुपये रहा। बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन सितम्बर तिमाही में 3.1 फीसदी रहा है, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 2.7 फीसदी था। कॉस्ट टू इनकम रेशियो 53.40 फीसदी से गिरकर 49.30 फीसदी पर आ गया।