राष्ट्रपति चुनाव यूपीए के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पटना का दौरा पर आए थे l
राष्ट्रपति चुनाव यूपीए के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पटना का दौरा पर आए थे l
राष्ट्रपति चुनाव यूपीए के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पटना का दौरा पर आए थे l
पटना
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन जुटाने के लिए पटना के मौर्या होटल में संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम विपक्ष को एकजुट होने को कहा उन्होंने यह कहा कि मैं पटना के लोहानीपुर से अपने जीवन की शुरुआत की और आज मुझे गर्व है कि मैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहा हूं उन्होंने विपक्ष से एकजुटता की अपील की और एनडीए पर भी निशाना साधा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस माले और उसके साथ-साथ शत्रुघ्न सिन्हा खुद मौजूद थे जाहिर तौर पर यशवंत सिन्हा ने कई सवाल भी उठाए कि अब कई शब्दों को संसद के अंदर नहीं बोला जा सकता क्योंकि कई शब्दों पर बैन लगा दिया गया है और कई सारी बातें उन्होंने कहीं और अंत में कहा कि हमें लगता है कि मुझे एक बड़ा समर्थन विपक्ष का मिलेगा l
बाइट, यशवंत सिन्हा, राष्ट्रपति उम्मीदवार l
राजद और वाम दलों सहित विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को अपना समर्थन देने का वादा किया है। 15 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव के सभी 80 विधायकों और राज्यसभा सांसद तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं।
बता दें कि यशवंत सिन्हा एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।