Y20 summit: 17-20 अगस्त के बीच वाराणसी में किया जाएगा आयोजित
अतिथि देशों के संगठन 17-20 अगस्त के बीच वाराणसी में होने वाले Y20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
शिखर सम्मेलन का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा चिन्हित विषयों पर चर्चा के साथ किया जायगा ।
शिखर सम्मेलन के लिए पहचाने गए कुल पांच विषयों में शामिल हैं – कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल, शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग और जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के युग की शुरुआत, पंकज कुमार सिंह ने कहा, युवा एवं खेल निदेशक, भारत सरकार।
इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बैठक में उपस्थित रहेंगे।
UP CM Yogi Adityanath and Union minister Anurag Thakur to attend Y20 Summit in Varanasi on August 18https://t.co/wmygCc14ca pic.twitter.com/LqWrTMRUMJ
— Hindustan Times (@htTweets) August 16, 2023