शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार बने, चीन के राष्ट्रपति..
बीजिंग– शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। लगातार तीसरी बार इस पद पर बने रहने वाले वे देश के पहले राष्ट्रपति हैं। चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के लगभग 3,000 सदस्यों ने सर्वसम्मति से शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनाने के लिए मतदान किया।
जानकारी के मुताबिक, शी जिनपिंग का एक बार फिर राष्ट्रपति बनना तय था, क्योंकि चुनाव में उनके सामने कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ था। शी को चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए भी चुना गया था।उन्होंने माओत्से तुंग के बाद देश के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
पार्टी का नेता चुने जाने के बाद जिनपिंग ने वादा किया है कि वह एक नेता के तौर देश के लिए लगातार काम करते रहेंगे।
जिनपिंग ने बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में मौजूद जर्नलिस्ट्स के कहा, ‘मैं पार्टी के सभी सदस्यों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझमें और मेरे साथियों में अपना भरोसा जताया।’ जिनपिंग की सपोर्ट टीम में प्रधानमंत्री ली कियांग, ली शी, डिंग ज़ुएक्सियांग और काई क्यूई को जगह दी गई है।