विश्व का पहला महिला ऊंट सवार दल करेगा अब सरहद पर रक्षा।
बीएसएफ महानिदेशक पंकज कुमार सिंह द्वारा तैयार किया हुआ पहला महिला ऊंट सवार दल अब सरहद पर दिखाई देगा।
बीएसएफ महानिदेशक पंकज कुमार सिंह द्वारा तैयार किया हुआ पहला महिला ऊंट सवार दल अब सरहद पर दिखाई देगा। यह विश्व का पहला महिला ऊंट सवार दल है।
यह दल देश की पश्चिमी सरहद पर तैनात किया जाएगा, 1 दिसंबर को सीमा रक्षक बल के स्थापना दिवस पर इसे सार्वजनिक किया जाएगा। जिसके बाद इस दल को राजस्थान और गुजरात से सटी हुई भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात कर दिया जाएगा।
यह महिला ऊंट सवार दल को तैयार करने पर बीएसएफ महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा की भारतीय सेना में महिलाएं पुरुष के साथ मिलकर बॉर्डर की सुरक्षा कर रही है, इस बात को सोच में रखकर उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा और सबसे पहला महिला ऊंट सवार दल तैयार किया।