रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों में आईआईटी रोपड़ दूसरे स्थान पर
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस बार देश के सर्वाधिक 71 विवि, आईआईएससी देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बेंगलुरू भारत का सर्वोच्च रैंक वाला संस्थान है।
टाइम्स हायर एजुकेशन ने गुरुवार को दुनिया के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड लगातार छठे साल शीर्ष पर है। सूची में भारत के 71 संस्थानाें ने जगह बनाई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बेंगलुरू भारत का सर्वोच्च रैंक वाला संस्थान है। लगातार तीसरे साल इसकी रैंक 301-350 के बीच है।
इस बार सूची में 99 देशों के 1,662 विश्वविद्यालय शामिल हैं। पिछले साल 1,527 विश्वविद्यालय थे। इस बार सूची में भारत के 71 संस्थान शामिल हैं, जो अब तक के सर्वाधिक हैं। पिछले साल संख्या 63 थी। हालांकि कोई भी संस्थान शीर्ष 300 में जगह नहीं बना सका है।
दिल्ली, बॉम्बे, खड़गपुर सहित 7 इंस्टीट्यूट रैंकिंग में शामिल नहीं हुए
दिल्ली, बॉम्बे, खड़गपुर और मद्रास सहित सात फर्स्ट जनरेशन के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इस सूची से बाहर हैं। इन संस्थानों ने पिछले साल डेटा विसंगति और पारदर्शिता की कमी का हवाला देकर ग्लोबल रैंकिंग में भाग न लेने का फैसला किया था। टाइम्स हायर एजुकेशन के चीफ नॉलेज ऑफिसर फिल बैटी ने कहा, हमने रैंकिंग में शामिल न होने वाले सभी आईआईटी से संपर्क किया है।
देश के श्रेष्ठ 5 विश्वविद्यालय
रैंक संस्थान
301-350 आईआईएससी
351-400 आईआईटी-रोपड़
351-400 जेएसएस एकेडेमिक हायर एजुकेशन एंड रिसर्च
401-500 आईआईटी इंदौर
501-600 अलगप्पा यूनिवर्सिटी
दुनिया के 10 श्रेष्ठ विश्वविद्यालय रैंक संस्थान 1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी 2. कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 3. हार्वर्ड यूनिविर्सिटी 4. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी 5. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी रैंक संस्थान 6. एमआईटी 7. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी 8. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले 9. येल यूनिवर्सिटी 10. शिकागो यूनिवर्सिटी