किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर में श्रमिकों की रैली
जयपुर , राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न केन्द्रीय श्रम संगठनों से जुड़े मजदूरों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
प्रदेश के विभिन्न श्रमिक संगठनों से जुड़े कई श्रमिक अपने संगठनों के बैनर, झंडे एवं नारों की तख्तियां लेकर एमआई रोड़ स्थित शहीद स्मार्क पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए रैली के रुप में राजभवन की तरफ रवाना हुए। रैली पटेल मार्ग होकर चौमू हाउस चौराहे होते हुए सिविल लाईन्स फाटक पहुंची जहां श्रमिकों ने सभा की।
ये भी पढ़े- किसान आंदोलन मामने में उमा भारती ने कहा हठ और अहंकार छोड़ना चाहिए
सभा को सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र शुक्ला, एटक के कुणाल रावत, एच.एम.एस के मुकेश माथुर, इंटक के जीवन राम गुर्जर, आरसीटू के राम पाल सैनी ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र की भाजपा नीत मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए मांग की कि देश के मजदूर किसानों के खिलाफ लाये गये सारे कानूनों को किसान संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेताओं से वार्ता कर वापस लिया जाए नहीं तो देश में इन कानूनों के खिलाफ संघर्ष को और ज्यादा तेज एवं व्यापक किया जाएगा।
इस मौके राष्ट्रपति को भेजे जाने वाले ज्ञापन को राज्यपाल कलराज मिश्र को मेल द्वारा भेजा गया।