उद्धव का चुनाव न लड़ने का ऐलान साथ ही बताया कि आदित्य ठाकरे क्यों चुनाव लड़ेंगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ऐलान किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे | उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना हमारी परंपरा रही है | आज तक हमने सोचा था कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन आदित्य (Aaditya Thackeray) का चुनाव लड़ना एक नई सोच है | आदित्य को जितने लोग आशीर्वाद दे रहे हैं उसके लिए मैं आभारी हूं |
ठाकरे ने आगे कहा कि हमारे परिवार की परंपरा आज भी कायम है | देश और राज्य को नई सोच आगे लेकर जाएगी | सारी जनता का आभारी हूं | वचन देता हूं कि उसका काम ही यहां की कर्मभूमि होगी | जब-जब बोलोगे तब-तब आपके आदित्य हाजिर रहेगा |
पहली बार ठाकरे परिवार को कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतरा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से गुरुवार को नामांकन दाखिल किया | यह पहली बार है जब ठाकरे परिवार को कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतरा है | आदित्य ठाकरे शिवसेना और बीजेपी के महागठबंधन के प्रत्याशी हैं | आदित्य ठाकरे के नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो के लिए आदित्य अपने छोटे भाई और मां के साथ पहुंचे | हालांकि नामांकन दाखिल करते समय उनके पिता उद्धव ठाकरे भी उनके साथ में थे |
क्या आदित्य ठाकरे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ?
आदित्य ठाकरे को शिवसेना मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है | शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कई मंचों से कह चुके हैं कि वो शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को दिया वचन एक दिन जरूर पूरा करेंगे और शिवसेना का मुख्यमंत्री सूबे में एक ना एक दिन जरूर कुर्सी पर फिर एक बार बैठेगा |