महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने पहले टी-20 में भारत को 18 रन से हराया
नॉर्थम्पटन, इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने वर्षा से बाधित पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 18 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 177 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम ने 8.4 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन बना लिए थे,तभी बारिश शुरू हो गई और फिर आगे का खेल शुरू नहीं हो सका। जब बारिश शुरू हुई,उस समय भारतीय टीम डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 18 रन पीछे थी,जिसके कारण इंग्लैंड को 18 रन से विजयी घोषित किया गया।भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। हरलीन देओल 17 और दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इंग्लैंड की तरफ से नताली स्किवर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौका और एक छक्का लगाया। स्किवर के अलावा एमी जोन्स ने 43 और डेनियल व्याट ने 31 रन बनाए।इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये। भारत की तरफ से शिखा पांडेय ने तीन व राधा यादव और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिया।