महिला का आरोप, CMO से मांगा रेमडेसिविर इंजेक्शन तो मिली जेल भिजवाने की धमकी
नोएडा. कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. इस दौरान अस्पताल, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन और दवा को लेकर हंगामे की खबरें लगातार आ रही हैं. इस बीच नोएडा में कोविड-19 मरीज की एक महिला तिमारदार ने गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) दीपक ओहरी (Deepak Ohri) पर रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) मांगने के लिए फिर से उनके कार्यालय आने पर जेल भिजवाने की धमकी देने का मंगलवार को आरोप लगाया है.
यह कथित घटना तब हुई जब महिला रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सात-आठ अन्य लोगों के साथ दिन में सीएमओ के दफ्तर गई थी. ये लोग भी रेमडेसिविर को ढूंढ रहे हैं और वहीं पर उनके साथ कथित घटना हुई.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं. इसके बाद महिला ने मीडिया से कहा कि हम यहां (रेमडेसिविर) इंजेक्शन के लिए आए थे और उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध होने पर दिया जाएगा. जब मैंने कहा,’ मैं फिर आऊंगी तो मुझसे कहा गया कि अगर मैं फिर से आई तो मुझे जेल भेज दिया जाएगा.’