डंपर से कुचल कर बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार रोड पर डीमार्ट के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके पर फरार हो गया। कोलार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ग्राम बोरदा निवासी गोविंद (40 वर्ष), पिंकी और लक्ष्मी अहिरवार तीनों एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। तीनों एक बाइक पर सवार होकर रात एक बजे अस्पताल की नाइट ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान कोलार इलाके में स्थित ललिता नगर के पास डी मार्ट के सामने पीछे से आ रहे रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर क्रमांक एमपी 04 एचडी 6948 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और बाईक सवार महिला पिंकी उछलकर दूर सडक़ किनारे जाकर गिरी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जबकि गोविंद और लक्ष्मी बाइक समेत डंपर के नीचे आ गए, इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर सवार मौके से भाग निकला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिंकी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शव को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसमें गोविंद और पिंकी पति पत्नी हैं, जबकि लक्ष्मी उनकी पड़ोसी और अस्पताल में साथ में काम करती थी। पुलिस ने आरोपित डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।