वृद्धाश्रम में रहने वाली महिला ने संचालक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जाने पूरा मामला
भरतपुर. भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में यौन शोषण (Sexual Exploitation) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मथुरा मार्ग पर संचालित वृद्धाश्रम (Old age home) में रहने वाली कर्नाटक निवासी महिला ने संचालक पर लंबे समय से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी संचालक को अनिल गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता कर्नाटक की रहने वाली है. वह एक आईटी कंपनी में इंजिनियर थी. वह वर्ष 2020 में ट्यूर के लिए जयपुर आई थी. लेकिन बाद में लॉकडाउन की वजह से वहां फंसकर रह गई थी. उसके पास रुपये खत्म होने पर उसे भरतपुर के सेठ हजारीलाल आनंद धाम वृद्धाश्रम में पहुंचा दिया गया था. वह तभी से यहां रह रही है.
उद्योग नगर थाना प्रभारी महेंद्र राठी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसके माता-पिता पहले ही गुजर गए थे. उसकी एक बहन है. उसकी शादी हो चुकी है. लेकिन पीड़िता ने शादी नहीं की. पीड़िता ने बताया कि उसने उसने कई शहरों का भ्रमण किया था. उसके बाद वह जयपुर में एक पेईंग गेस्ट के बतौर एक घर में रह रही थी. इस बीच कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया. वहीं उसके पास रुपये खत्म हो गये. उसके बाद वहां उसका वहां शोषण करने की कोशिश हुई तो उसने पुलिस से संपर्क कर अपना बचाव किया. बाद में उसे भरतपुर के वृद्धाश्रम में शिफ्ट कर दिया गया था.
पीड़िता का आरोप है कि वृद्धाश्रम में संचालक अनिल गोयल ने उसे मदद का लालच दिया और उसके बाद उसने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया. यह सिलसिला कई महीनों तक चला. महिला का आरोप है कि वृद्धा आश्रम के संचालक अनिल कुमार ने अपने लालच के लिए उसे कई बार अधिकारियों के लिए भी पेश करने की कोशिश की थी.
यूआईटी कार्यालय भी ले गया
वह अपने किसी निजी स्वार्थ के चलते एक बार उसे यूआईटी कार्यालय भी लेकर गया था. संचालक जिस अधिकारी के पास महिला को लेकर गया था उसका नाम भी महिला ने रिपोर्ट में दर्ज कराया है. आरोपी अनिल कुमार महिला पर दबाव बनाता कि वह अधिकारियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनसे काम को निकलवाये. लेकिन महिला ने जब इस बात से मना कर दिया तो आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की.