गोरखपुर झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जली महिला ,महिला के भाई द्वारा जताई गई हत्या की आशंका
गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में सोमवार की देर रात झोपड़ी में लगी आग में 35 वर्षीय चंपा देवी जिंदा जल गई। उस समय महिला के दो बच्चे रामू और श्यामू क्रमश: पट्टीदारी और ननिहाल गए हुए थे। महिला का पति वीरेन्द्र निषाद अहमदाबाद में मजदूरी करता है। लॉकडाउन में वहीं फंसा हुआ है।
पुलिस को इस मामले में दो लोगों पर शक है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। महिला के पति वीरेन्द्र निषाद को उसके पिता दूधनाथ ने अलग कर दिया था। दूधनाथ अलग मकान बनाकर रहते हैं। वहीं वीरेन्द्र के छोटे भाई का परिवार भी रहता है। सोमवार की रात में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में अचानक आग लग गई।
आसपास के लोगों ने देखा तो फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस द्वारा दावा किया कि जल्द ही घटना के कारणों का पता लगा लिया जाएगा लेकिन किसी ने भी कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। यदि आग लगाने में किसी की भूमिका है तो वह जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।