यूपी में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमितों की संख्या इतने के पार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
यूपी में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटो में 4 हजार के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4,228 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. 11 हजार 959 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.93 प्रतिशत है. इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,327 हो गई है. हालांकि, महामारी में अब तक कुल 16 लाख 88 हजार 284 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं. यह जानकारी शुक्रवार शाम अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.
कोरोना मरीजों की संख्या में लगतार इजाफा
राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगतार इजाफा हो रहा है. लखनऊ में शुक्रवार को 577 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और इनमें से 18 से कम उम्र के करीब 25 लोग संक्रमित हैं. जानकारी के मुताबिक कुल संक्रमित 354 पुरुषों और 223 महिलाए शामिल हैं. वहीं जिले में सात सात महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं और लखनऊ में नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1718 हो गई है.