राहुल गांधी बनेंगे लोकसभा में कांग्रेस के नेता? मनाने में जुटीं सोनिया और प्रियंका
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) में जल्द ही कुछ बड़े बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. इसके तहत माना जा रहा है कि पार्टी लोकसभा (Lok Sabha) में अपना नेता भी बदल सकती है. मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लोकसभा में नेता बनाए जाने की रेस में सबसे आगे है. हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि राहुल गांधी को अभी इस पर खुद निर्णय लेना है.
लोकसभा में नए नेता की नियुक्ति के लिए कांग्रेस में विचार चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के दो नेताओं का कहना है कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी इसकी पूरी कोशिश कर रही हैं कि राहुल गांधी इस पद के लिए मान जाएं.
हालांकि एक तथ्य यह भी है कि कांग्रेस में हर कोई नहीं चाहता है कि राहुल गांधी इस पद पर नियुक्त हों. मौजूदा समय लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी हैं. राहुल गांधी पर बीजेपी लगातार संसद में उपस्थित न होने के लिए हमला करती रही है. साथ ही संसदीय कमेटी की बैठकों में भी उपस्थित न होने पर उनपर निशाना साधती रही है.वहीं अधीर रंजन चौधरी पर सवाल उठाए जाने लगे हैं. क्योंकि पश्चिम बंगाल में उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीती है. उनके कुछ सहयोगियों ने ही माना है कि वह लोकसभा में पार्टी के कामकाज को ठीक से नहीं कर पा रहे हैं.