दिल्ली को प्रदूषण से बचा पाएगा लॉकडाउन? जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
नई दिल्ली. दिल्ली के वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चर्चा हुई. इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मुद्दे पर विचार करने के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई थी. अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि क्या प्रदूषण से निपटने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का सहारा लिया जा सकता है. हालांकि, कई जानकार शीर्ष अदालत के इस विचार के खिलाफ हैं. वहीं, कुछ जानकारों ने प्रदूषण के खिलाफ किसी भी उपाय को दिल्ली के बजाए पूरे एनसीआर में लागू किए जाने की बात कही है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अुसार, काउंसिल ऑन एनर्जी एनवायरमेंट एंड वॉटर के कार्तिक गणेशन ने कहा, ‘अगर लॉकडाउन लागू किया गया, तो उन लोगों को सेफ्टी नेट मुहैया करानी होगी, जिनकी आजीविका प्रभावित हुई है.’ सेंट्रल पॉल्युशन बोर्ड के पूर्व अतिरिक्त निदेशक दीपांकर साहा ने कहा, ‘अगर लॉकडाउन लागने की जरूरत है, तो इसे पूरे एनसीआर में करना होगा. नीति का लागू होना एक समान होना चाहिए, ताकि हम फैले जहर के स्तर में कमी देख सके. अगर दिल्ली कुछ कर रही है और अन्य नहीं, तो इससे मकसद पूरा नहीं होगा.’