क्या खुद की पार्टी से हाथ धो बैठेंगे दुष्यंत चौटाला?
जननायक जनता पार्टी के बागी विधायकों ने दुष्यंत चौटाला को विधायक दल के नेता के पद से हटाने की मांग की|
हरियाणा की राजनीती में बड़ा उलट- फेर आने वाला है| जो जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला कल फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे थे| आज उन्हीं के पार्टी के नेता उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटाना चाहते है|
जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कल हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करवाने के लिए पत्र भी लिखा था| लेकिन अब उन्हीं की पार्टी के विधायक देवेंदर बबली बागी हो गए हैं| उनका कहना है कि हम दुष्यंत चौटाला को विधायक दल के नेता के पद से हटाने जा रहे है और साथ ही साथ हम पार्टी पर भी दावा करेंगे|
देवेंदर बबली हरियाणा के टोहाना से विधायक हैं| बबली ने कहा है कि दुष्यंत चौटाला ने पास कोई अधिकार नहीं है कि वे गवर्नर को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए पत्र लिखें| क्योंकि जेजेपी के ही 8-10 विधायक दुष्यंत चौटाला के खिलाफ हैं| बबली ने बोला है कि दुष्यंत चौटाला के पास सिर्फ उनकी माँ और बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला का ही समर्थन है| बाकी सभी विधायक उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटाना चाहते हैं|
जेजेपी के बागी विधायकों ने पार्टी पर दावा करने की पूरी तैयारी कर ली है और वे 3-4 में दुष्यंत चौटाला के से खिलाफत कर सकते हैं| सूत्रों की अनुसार जेजेपी के कुछ विधायकों की मीटिंग मनोहर लाल खट्टर से हुई थी और ये सारी पठकथा वही लिखी गई है| बागी विधायकों ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इसका फैसला वे ही करेंगे|